CGFilm.in | छतीसगढ़ द्वारा रायपुर जिला साहू संघ के कर्मधाम भवन में लोक गायिका फिल्म अभिनेत्री सुश्री तारा साहू का सम्मान संस्कृति के क्षेत्र में किया गया। उलेखनीय है कि तारा साहू लोक गायिका एवं छतीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री है मावली मेला नारायणपुर, भोरमदेव महोत्सव, राजिम माघी पुन्नी मेला, मैनपाट कार्निवल में सर्वाधिक प्रशंसा प्राप्त लोक गायिका है। हाल ही में राजिम मेला एवं चंदखुरी के कार्यक्रम को लोगों ने काफी सराहा। राज्य स्तरीय सामाजिक समरसत्ता कार्यक्रम में गुरुदेव श्री धर्मेंद्र साहेब कबीर आश्रम प्रयाग राज इलाहाबाद कार्यक्रम संयोजक डॉ सुखदेव राम साहू संचालक समाज गौरव विकास समिति सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।