Vaideshi

CGFilm.in | इन खुद पर अटल विश्वास है, श्री राम की आस है। आ जाए चाहे कोई टकराए, उसका निश्चित विनाश है। राम के नाम के साथ फिल्म वैदेही के पहले गीत का जय जय श्री राम… 15 फरवरी 2023 को रिलीज होगा। वहीं आपको बता दें कि  महिला सशक्तिकरण पर आधारित छत्तीसगढ़ की सबसे सशक्त और भव्य फिल्म वैदेही 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है।

मनीष मानिकपुरी की प्रस्तुति वैदेही के निर्माता सी.के. पटेल, लेखक-निर्देशक सागर पण्डा, सह-निर्माता सतीश  जादवानी, कार्यकारी निर्माता स्वाति मानिकपुरी, स्वर अनुराग शर्मा, ओमेश कुमार, गीतकार संजय मैथिल, संगीत परवेज खान और छायांकन सिद्धार्थ सिंह हैं।