Lechal Hu apan Dwari

CGFilm.in । छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति सलाहकार गौरव व्दिवेदी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ देखने पी वीआर मैग्नेटो मॉल पहुंचे। फ़िल्म देखने के बाद गौरव व्दिवेदी ने कहा कि ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ मन को छू जाने वाली फ़िल्म है। रोमांटिक होने के साथ इसमें देश भक्ति का संदेश है। हीरो शील वर्मा एवं एक्ट्रेस पूजा शर्मा समेत सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। एक बहुत ही बड़ी बात है कि  इस फ़िल्म के लिए कैमरा आरुषि बागेश्वर जैसी कम उम्र की एक बेटी ने चलाया है। इससे यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के हर क्षेत्र में महिलाओं का दखल बढ़ा है। यह फ़िल्म छोटे-बड़े सभी को देखनी चाहिए।
         

पीवीआर मैग्नेटो मॉल में पहुंचे गौरव द्विवेदी का स्वागत फिल्म के डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह, राइटर कॉस्टिंन साहू, डीओपी आरुषि बागेश्वर, मैनेजमेंट कंट्रोलर वाहिद खान ,सहित छत्तीसगढ़ लोक हिंदी रंगमंच फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता विजय मिश्रा ‘अमित’ तथा मिनी अटल विकास शर्मा ने किया।
       

 इस अवसर पर छग फिल्म जगत के वरिष्ठ समीक्षक अनिरुद्ध दुबे ने कहा कि ले चलहूं अपन दूवारी जैसी फिल्म नव आशा का संचार करती हैं।बालीउड के अक्षय वर्मा, साहेब दास मानिकपुरी के साथ ही छत्तीसगढ़ के नए कलाकारों की प्रतिभा को बेहतर अवसर और दर्शकों को स्वस्थ मंनोरंजन प्रदान करती है ।