CGFilm.in | रायपुर…बिलासपुर निवासी सुपर हिट फिल्म कुरुछेत्र फेम साई कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन
निर्माता, निर्देशक, लेखक “उदय कृष्ण “की 4थी नई फिल्म की घोषणा की ” द ग्रेट लीडर डॉ भीमराव अंबेडकर “की जीवन गाथा पर छतीसगढ़ी हिंदी फ़िल्म बहुत ही जल्द प्रारंभ करने वाले है ,आप सभी को ज्ञात हो विगत दिनों उदय कृष्ण ने अपनी तीसरी फिल्म “बादशाह इज़ बैक” सुपर स्टार करण खान एवं रिंकू रजा अभिनीत छतीसगढ़ी फ़िल्म का मुहूर्त बड़े धूम धाम से रायपुर के एक निजी होटल में फिल्मी बिरादरी के बीच किया था , उदय कृष्ण ने आगे बताया कि। द ग्रेट लीडर डॉ भीम राव अंबेडकर इनकी 4थी छतीसगढ़ी हिंदी फ़िल्म होगी जो जल्द फ्लोर में आएगी कलाकारों का चयन जल्द बिलासपुर एवं रायपुर में ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा ,फ़िल्म की शूटिंग मई माह में प्रारंभ हो जाये