CGFilm.in | जांजगीर चांपा के बलौदा शहर में बरसों से चली आ रही पारंपरिक जग मेला में आई टूरिंग टॉकीज़ में छत्तीसगढ़ी फिल्म शहरवाली तोला बनाहव् घरवाली में लगातार भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं दर्शको के लगातार आग्रह पर फिल्म के हीरो शशिराज योगेश साहू एवं अन्य कलाकारों ने पहुँचकर सभी का अभिवादन किया।
फिल्म के हीरो शशिराज योगेश और साथ में बृृजेश कमल एवं एक्ट्रेस अंजली तिवारी जैसे ही स्टेज़ में पहुँचे, तो दर्शकों ने पटाखों की गडग़ड़ाहट, बुक्के और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा सेल्फ़ी लेने का तांता लगा रहा। भारी भीड़ को शशिराज योगेश ने जय जोहार, जय छत्तीसगढ़, जय बलौदा जग मेला और लखन सियाराम चंद्र की जय के नारों से अभिवादन किया।
दर्शकों और टॉकीज़ के मैनेजऱ ने बताया कि इस तरह की भीड़ और दर्शकों में इतनी ज्यादा दीवानगी पहली बार देखने को मिली है, और इस फिल्म को लगातार चलाने की मांग चल रही है। दर्शक इस फिल्म को लगातार प्यार दे रहे हैं। फिल्म यूनिट से विनोद उपाध्याय, सोनी जी, प्रान्शु भी उपस्थित रहे।
फिल्म के बारे में
श्रीराम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली पिछले वर्ष 15 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित हुई। इसके निर्माता-निर्देशक ज्ञानेश तिवारी हैं। फिल्म की पटकथा बहुत अच्छी है और संगीत भी लाजवाब है।
कलाकार
शहरवाली तोला बनाहंव मैं घरवाली के मुख्य कलाकार शशिराज योगेश साहू, ब्रिजेश कमल, आस्था दयाल, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, बोचको निषाद, विनोद उपाध्याय, सरला सेन, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, तरुण बघेल, रामकुमार खांडे व बाबूलाल सेन हैं।
गीत, संगीत और गायक
फिल्म के गाने ज्ञानेश तिवारी, रामेश्वर कुमार, बुद्धेश नेताम व संतोष कश्यप ने लिखा है। वहीं इसे संगीत से पिरोया है सेवक राम यादव और सौरभ महतो ने। फिल्म के गायक बुद्धेश नेताम, चंपा निषाद और छत्तीसगढ़ ने प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा हैं। वहीं फिल्मांकन यानी कैमरामैन श्याम राठौर हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर विनय कौशिक व सूरज मानिकपुरी हैं।