रायपुर …निर्मात्री रेनू वर्मा युवा निदेशक अनुपम भार्गव की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म “साथी रे ” में सुपरस्टार मन कुरैशी व मुस्कान साहू की जोड़ी तकरीबन 3 साल बाद रुपहले पर्दे पर धूम मचाने आ रही है यह फिल्म 1 दिसंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित हो रही है निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया कि दर्शक वर्गों के लिए सुपरस्टार मन कुरैशी के साथ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “साथी रे ” के सुमधुर गानों का पर रील बनाने का प्रथम बार एक एक सुनहरा अवसर छतीसगढ़ी दर्शकों के सभी वर्गों के लिए रखा गया है यदि दर्शक वर्ग अपने चहेते स्टार मन के साथ इंस्टाग्राम में रील बनाना चाहते हैं तो अपना नाम अपनी इंस्टाग्राम आईडी अपनी फोटो व्हाट्सएप नंबर 7999545310 में जल्द से जल्द भेजें यह अवसर सीमित समय 20 नवंबर तक ही निशुल्क रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख होगी तो चलिए भाइयों और बहनों आज ही अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन से जल्द से जल्द कराएं और अपने सुपरस्टार के साथ रील सुनहरा अवसर न गवाये ….