CGFilm.in फिल्म बलरामपुर टू बॉलीवुड का पोस्टर हाल ही में लांच किया गया। फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई है। फिल्म की एक्ट्रेस ऐलेना टुटेजा है। फिल्म का लेखन एवं कॉन्सेप्ट अंशु सिंह जी ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर महेश शर्मा, अंशु सिंह, सुनील सिंह हैं। फि़ल्म के डायरेक्टर शिरीष घटे हैं। यह फि़ल्म छत्तीसगढ़ के कल्चर तथा कला को प्रदर्शित करेगी, जो कि नेशनल स्तर पर रिलीज़ की जायेग। फिल्म में बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हैं, जिसमें एक बड़े चहरे के रूप में एलिना टुटेजा लीड एक्ट्रेस है, जो की रसिया के मोस्को शहर की निवासी है और बॉलीवुड के बड़ी फिल्मो में नजर आई है, जिसमे शाहरुख खान की जीरो फिल्म भी शामिल है। छत्तीसगढ़ के कलाकारो को भी फिल्म में अहम किरदार में रखा गया। इसमें मुख्य किरदार में विशाल दुबे हैं। यह फि़ल्म एक हास्य ड्रामा है।