CGFilm.in कोरोना संक्रमण काल से उबरते हुए नई छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण में तेजी आई है। छालीवुड के कलाकार भी नई फि़ल्मों की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ी हिंदी रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार श्री विजय मिश्रा ‘अमित’ भी शीघ्र ही विविध भूमिकाओं में कई फिल्मी पर्दे पर दिखेंगे।
शेखर चौहान की मया होगे रे की शूटिंग में वे संलग्न हैं। जिनके कार्यकारी निर्देशक श्री नीतीश लहरी हैं। विजय मिश्रा ने छालीवुड के भविष्य को उज्जवल बताते हुए कहा कि छग शासन की फिल्म नीति बनने से क्षेत्रीय फिल्म निर्माण में नई जान आ गई है। क्षेत्रियता से लबरेज़ फि़ल्में ही अधिकाधिक सफल हुई हैं। मया होगे रे में विशुद्ध ग्रामीण परिवेश आधारित कथा,नृत्य गीत लोकेशन पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कलाकार सर्वश्री सलीम अंसारी, पुष्पेंद्र सिंह, योगेश अग्रवाल,प्रकाश अवस्थी,उपासना वैष्णव, शिखा चिदाम्बरे,सोनाली सहारे, भूपेश चौहान,आदि के अभिनय से सजी संवरी फिल्म दर्शकों को बांधने में कामयाब अवश्य होगी। इसे अगस्त में प्रदेश भर में रीलिज करने पूरजोर तैयारी चल रही है।
टीप –
जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI