डार्लिंग प्यार झुकता नहीं

CGFilm.in मनोरंजन के लगातार बढ़ते साधनों में आज सबसे बड़ा साधन यू-ट्यूब बना हुआ है। इसके जरिए लोग अपनी प्रतिभाएं सामने ला रहे हैं और उससे अच्छी खासी शोहरत भी बटोर रहे हैं। अमलेश नागेश भी एक ऐसी ही प्रतिभा है, जिन्होंने टिकटॉक से शुरूआत कर अपने यू-ट्यूब चैनल पर कई सारे कॉमेडी वीडियो अपलोड किए हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। अमलेश नागेश की पिछले साल छत्तीसगढ़ी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं… रिलीज हुई थी। ये उनकी पहली फिल्म थी, यानी इसी फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया है। वहीं अब प्रणव झा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म टीना टप्पर में अमलेश नागेश लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ नवोदित दीक्षा जैसवाल भी नजर आएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म शूटिंग संभवत: नवंबर माह से शुरू की जाएगी।


डार्लिंग प्यार झुकता नहीं फिल्म रिलीज के मौके पर हुई एक मुलाकात में अमलेश नागेश ने सीजीफिल्म.इन से खास बातचीत करते हुए कहा था कि फिल्मों में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मुझे उम्मीद है कि जिन्होंने भी मुझे यू-ट्यूब पर देखा होगा, वे फिल्म में भी मेरे किरदार को जरूर पसंद करेंगे। डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में उन्होंने कॉमेडियन का ही रोल निभाया था।  फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया था। अमलेश के मुताबिक उन्होंने टिकटॉक से अपनी शुरूआत 2016-17 में की थी। वे अपने दर्शकों के लिए लगातार वीडियो लाते रहते हैं।

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI