love letter

CGFilm.in | लव लेटर के एक और एक्टर विक्रम राज ने सीजीफिल्म.इन से चर्चा करते हुए कहा कि यह फिल्म शुद्ध पारिवारिक है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म में अपने रोल के बारे में उन्होंने कहा कि लव लेटर में उन्होंनेे हीरोईन (सृष्टि तिवारी) के भाई का किरदार निभाया है।

आपको बता दें कि 27 मई को रिलीज हुई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म भूलन-द मेज में भी विक्रम राज नजर आए थे। इससे पहले अप्रैल महीने में रिलीज हुई शक्ति में उन्होंने तांत्रिक का किरदार निभा कर वाह-वाही लूटी है। वैसे भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विक्रम का सफर 20 सालों से जारी है। उन्होंने हंस झन पगली, जोहार छत्तीसगढ़, प्रेमयुद्ध जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग मूवी की बात करें तो वे मि. मंजनू, संजू की दुल्हनिया, अंतरंगी, द अजीत जोगी और भक्त माता कर्मा जैसी कई फिल्मों में भी रोल प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 तेलगू फिल्में भी की है। अपनी फिल्मी सफर के बारे सीजीफिल्म.इन से चर्चा करते हुए विक्रम राज ने कहा कि छत्तीसगढ़ी और तेलगू फिल्मों के अलावा उन्होंने स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले धारावाहिक प्रतिज्ञा के भी कई एपिसोड में काम किया है।

27 मई को रिलीज हुई भूलन- द मेज को लेकर विक्रम राज ने कहा कि एक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म का हिस्सा बनकर वे काफी उत्साहित हैं। रोल चाहे छोटा हो या बड़ा, पर एक कलाकार के लिए यही काफी है, कि वो एक ऐसे फिल्म का हिस्सा बने हैं, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn