CGFilm.in साईं कृष्णा फिल्म्स बिलासपुर के बैनर तले अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म बाज़ीगर की शूटिंग शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (कसडोल) में बाज़ीगर में इसकी शूटिंग जारी है। आप को बता दें बाज़ीगर छत्तीसगढ़ का पहली खेलकूद के विषय में बनने वाली फिल्म होगी। कुछ दिनो पूर्व में इसका ऑडिशन बिलासपुर के होटल प्रीत में रखा गया था।
सांई कृष्णा फिल्म्स की पेशकश- बाज़ीगर। … शूटिंग शुरू
मार्च महीने में फिल्म बाज़ीगर का मुहूर्त मोहन सुंदरानी, सतीश जैन, मनोज वर्मा,डॉ. अजय सहाय सुनील साहू अलोक मिश्रा डॉ सांतनु पाटनवार के आतिथ्य में रंगारंग आयोजन में सम्पन हुआ था। फिल्म के निर्माता निदेशक लेखक फिल्म कुरुक्षेत्र फेम उदय कृष्ण, सह-निर्माता विनय कृष्ण, शुभम मौर्या होंगे। जबकि लाइन प्रोडूसर की जिम्मेदारी राज सोनी और सुनील साहू को दी गई है। साथ ही बाज़ीगर के मुख्य कलाकार नायक मन कुरैशी, नायिका अनिकृति चौहान वहीं विलेन की भूमिका क्रांति दीक्षित, अजय पटेल की भूमिका होगी।
सह अभिनेत्री मनीषा वर्मा,चरित्र अभिनेता में धर्मेन्द्र चौबे, आलोक मिश्रा, अनिल सिन्हा। म्यूजिक रवि पटेल का होगा। कर्णप्रिय गानों में आवाज होगी सुनील सोनी ऋषभ सिंह, कैमरे में कमाल दिखायेंगे तोरण राजपूत। फिल्म में सह निर्देशक शशांक द्विवेदी, अनुपमा मनहर एवं कुरुक्षेत्र के ए.डी.की पुरी टीम ,कोरियोग्राफी बाबा बघेल की होगी।
टीप:-
जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI