gudgudi men sham

भिलाई के एक्टर शमशीर सिवानी, पत्रकार संतोष यादव दिखेंगे जर्बदस्त कमेडी रोड में


बहुप्रतिक्षित फूल कॉमेडी छत्तीसगढी वेबसीरीज गुदगुदी आज होगी रिलीज

CgFilm.in | छॉलीवुड न्यूज। एन माही फिल्म्स के बेनर तले एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक त्रिलोक तिवारी के बेनर तले बनी शुद्ध पारिवारिक एवं हास्य छत्तीसगढी वेबसीरीज गुदगुदी 6 मई को एन माही फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। इस वेबसीरीज के निर्माता मोहित साहू ने बताया कि  इस बहुप्रतिक्षित हास्य वेबसीरीज को देखने के लिए पहले मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर में जाकर एन माही फिल्म एप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उसे ओपन कर सबस्क्राईब करना होगा उसके बाद इसे अपने अपने मोबाईल में इस हास्य वेबसीरीज को देखकर अपना भरपूर मनोरंजन कर सकेंगे।

वेबसीरीज की कहानी :-

इसके निर्देशक त्रिलोक तिवारी ने बताया यह वेबसीरीज एक परिवार पर आधारित है, जिसमें एक दादा और उसके एक पुत्र व पुत्रवधु, एवं उनका एक पोता और पोता बहु व पोती और पोती की एक  सहेली और एक नौकर के साथ ही पड़ोसी धुम्मन है इन्ही के बीच में और मोटी पोती के शादी को लेकर अजब गजब घटनाएं होती है जिससे ऑटोमेटिकली कमेडी उत्पन्न होती है। इस वेबसीरीज में जहां छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर एवं गीतकार तथा देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि शमशीर सिवानी ने जहां पहली बार अलग हटके बेहद ही महती भूमिका निभाये हैं।

शमशीर सिवानी ने दादा का बेहद ही बेजोड़ अभिनय किये है, वहीं छॉलीवुड के जाने माने एक्टर तेजराम साहू, थियेटर के प्रसिद्ध आर्टिस्ट रवि शर्मा, छॉलीवुड एक्टर हनी शर्मा, एक्ट्रेस इंदूमति चौहान, प्रियंका सिंह,सुश्री रागिनी सोनी, एक्ट्रेस श्वेता शर्मा, श्री रवि, अरूण भांगे, जग्गू,छॉलीवुड की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर एवं एक्टेे्रस हर्षा सहारे, अर्चना, महेन्द्र के अलावा छॉलीवुड के बेहतरीन  कमेडियन चंदू और वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव सहित अन्य प्रसिद्ध एक्टरों ने इतीन जर्बदस्त कमेडी की है कि लोग हंसते हंसंतो लोट पोट हो जायेंगे। इसके क्रिेयेटिव हेड,कॉन्टेन्ट राईटर संजीव मुखर्जी, एसोसिएट डायरेक्टर परमजीत सिंह शाही, सहायक निर्देशक ज्योति एवं डीओपी अंकित टे्रलर है।

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn