Darling Pyaar Jhukta Nahi

CGfilm.in लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड संतोष जैन को


हाल ही में संपन्न हुए स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2022 में  ‘डार्लिंग प्यार झुकता नहीं’ और एक और लव स्टोरी का जलवा ही दिखा। स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2022 का आयोजन बीटीआई ग्राउंड में संपन्न हुआ जिसमें 2021 में प्रदर्शित छत्तीसगढ़ी फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खि़ताब ‘डार्लिंग प्यार झुकता नही के नाम हुआ और फिल्म के अभिनेता मन कुरैशी को बेस्ट एक्टर व अभिनेत्री अनिकृति चौहान को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। डायरेक्टर प्रणव झा को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला व इस वर्ष लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड संतोष जैन को दिया गया।


इसी तरह लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड – संतोष जैन (निर्माता, निर्देशक, कलाकार)


सभी को बेस्ट केटेगरी में अवार्ड मिला जैसे की :-

फिल्म – डार्लिंग प्यार झुकता नही


एक्टर – मन कुरैशी, डार्लिंग प्यार झुकता नही


एक्ट्रेस – अनिकृति चौहान, डार्लिंग प्यार झुकता नही


डायरेक्टर – प्रणव झा, डार्लिंग प्यार झुकता नही


विलेन – पुष्पेंद्र सिंह, एक और लव स्टोरी


सपोर्टिंग एक्टर – रियाज खान, मोर जोड़ीदार 2


सपोर्टिंग एक्ट्रेस – दामिनी पटेल, मोर जोड़ीदार 2


डेब्यू एक्टर – चंदन, कहर


डेब्यूटांट एक्ट्रेस – ट्विंकल, एक और लव स्टोरी


कैरेक्टर आर्टिस्ट (मेल) – रजनीश झांझी (डार्लिंग प्यार झुकता नहीं) को दिया गया।


कैरेक्टर आर्टिस्ट (फिमेल) – सरला सेन (एक और लव स्टोरी)


कॉमेडियन – दादू सिंह / अमलेश नागेश (डार्लिंग प्यार झुकता नही)


म्यूजिक – रौशन – परमानंद – वैष्णव (एक और लव स्टोरी)


लिरिक्स – कृष्ण के रामटेके (एक और लव स्टोरी)


सिंगर (मेल) – अनुराग शर्मा (एक और लव स्टोरी)


सिंगर (फीमेल) – अनुपमा मिश्रा (एक और लव स्टोरी)


बेकग्राउंड म्यूजिक – मिलन दास(डार्लिंग प्यार झुकता नही)

स्टोरी राइटर – भारती वर्मा (डार्लिंग प्यार झुकता नही)

डायलॉग – प्रणव झा (डार्लिंग प्यार झुकता नही)


एडिटर – प्रीति सिंह (डार्लिंग प्यार झुकता नही)

एक्शन – जुड़ो राम (डार्लिंग प्यार झुकता नही)

कैमरा – तोरण राजपूत (एक और लव स्टोरी)

कोरियोग्राफर – निशांत उपाध्याय (एक और लव स्टोरी)

विजुअल इफेक्ट्स – गौतम (डार्लिंग प्यार झुकता नही)

आर्ट डायरेक्टर – अनिल (डार्लिंग प्यार झुकता नह)

ऑडियोग्राफर – मिलन दास (डार्लिंग प्यार झुकता नही)

पीआरओ ..दिलीप नामपल्लीवार (डार्लिंग प्यार झुकता नहीं)

मेकअप मैन – गोरा (डार्लिंग प्यार झुकता नही)

कॉस्टयुम डिजाइनर – भारती वर्मा (डार्लिंग प्यार झुकता नही)

चाइल्ड आर्टिस्ट – प्रत्युष केशरवानी (एक और लव स्टोरी)

टीप:- 

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

कोशिश :

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in

Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn