CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मार डारे मया मा… 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। क्योंकि काफी लंबे समय पर सुपरस्टार अनुज शर्मा की फिल्म बड़े परदे पर रिलीज हो रही है।
आपको बता दें कि पद्मश्री अनुज शर्मा ने मोर छंईया-भुईयां से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। और देखते ही देखते ही इस फिल्म में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस फिल्म ने ऐसा इतिहास रचा कि जब भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बात आएगी सबसे पहले मोर छंईया-भुईयां का नाम ही सामने आएगा। इस फिल्म के निर्माण के साथ ही सतीश जैन भी छॉलीवुड के नामचीन निर्माता और निर्देशक बन गए। इसके साथ ही मोर छंईया-भुईयां में मुख्य भूमिका निभाने वाले पद्मश्री अनुज शर्मा को सुपरस्टार का तमगा हासिल हुआ। इसके बाद एक के बाद कई फिल्मों के अनुज शर्मा को ऑफर आने लगे और उनकी फिल्मों की मांग भी लगातार बढऩे लगी। इस फिल्म के बाद उन्होंने मया दे दे मया ले ले और झन भूलौ मां-बाप ने.. जैसे बेहतरीन फिल्में की।