CGFilm.in साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद्, छत्तीसगढ़ पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से इस शनिवार और रविवार “लोकतंत्र का पक्ष और साहित्य” विषय पर दो दिन का पाठ और विमर्श प्रसंग आयोजित कर रही है। रायपुर के रजबंधा मैदान स्थित मायाराम सुरजन स्मृति लोकायन के हाल में आयोजित इस समारोह में 12 मार्च को शाम 5.30 बजे कहानी पाठ होगा। वहीं 13 मार्च को सुबह 11 बजे “साहित्य, असहमति और लोकतंत्र का भविष्य” विषय पर एक चर्चा सत्र और शाम को 5.30 पर कविता पाठ आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में श्री राजेश जोशी, श्री विजय गुप्त, श्री अपूर्वानंद, श्री नथमल शर्मा, श्री लोकबाबू, श्री सियाराम शर्मा, श्री आलोक वर्मा, सुश्री वंदना राग जैसे कई वरिष्ठ साहित्यकार हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री राजकमल नायक के निर्देशन में श्री श्रीकांत वर्मा की कविताओं का रंग पाठ भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले युवा साहित्यकारों में श्री हरिओम राजौरिया, श्री कैलाश बनवासी, श्री मनोज कुलकर्णी, सुश्री वंदना राग, श्री बसंत त्रिपाठी, श्री निधीश त्यागी, श्री रजत कृष्ण, सुश्री श्रद्धा थवाईत, सुश्री पूनम वासम के नाम शामिल हैं। भोपाल के प्रसिद्ध कवि श्री राजेश जोशी एक लंबे समय बाद रायपुर में कविता पाठ करने आ रहे हैं, इसे लेकर साहित्यकारों में विशेष उत्साह है।

टीप –

जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI