CGFilm.in रायपुर। अद्विक फिल्म्स क्रियेशन के बेनर तले एवं डायरेक्टर दानेश निषाद के निर्देन में बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म रणभूमि का मुहुर्त छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक मोहन सुन्दरानी, छॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर योगेश अग्रवाल के आतिथ्य में मंगलवार 08 मार्च को शाम 4 बजे संतोषीनगर स्थित होटल सुकुन में होगा।इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर दानेश निषाद, हिरो छॉलीवुड के प्रसिद्ध नायक करण खान, एलबमों की दुनिया में बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले लक्की देवांगन, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी, पूनम सिंह, सृष्टि देवांगन, असिस्टेंट डायरेक्टर शंखर मंडल, गुलशन देवांगन, संगीतकार रोशन वैश्णव, कैमरा प्रवीण पलपलकर, मिनी साईकलोन, सरताज दिवाकर, प्रेम ध्रुव, राजेन्द्र बालक, सुरेन्द्र बेडग़े, हिरू निषाद सहित फिल्म यूनिट के सभी लोग उपस्थित रहेंगे।
0000