CGfilm.in निर्माता पवन तातेड़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैं दिया तैं मोर बाती, निर्देशक अभिषेक सिंह जिन्होंने छत्तीसगढ़ी सुपर हिट फिल्म दबंग दरोगा निर्देशित की है। निर्माता पवन ने बताया की फिल्म 3 गाने अवं ट्रेलर दर्शकों दवारा काफी पसंद किये जा रहे है । इस फिल्म में मुख्य कलाकार दिलेश साहू और अनिकृति चौहान हैं । इसमें संगीत सुनील सोनी का है । पहला गाना चिकारा -चिकारा एस आर के म्यूजिक सीजी चैनल में जारी किया गया, जो बहुत पॉपुलर हो रहा है। फिल्म व गाने में अनिकृति दिलेश की केमेस्ट्री खूब जम रही है। आगे बताया की फिल्म को मनीष मानिकपुरी ने एडिट और प्रवीर दास ने वीएफएक्स किया है। फिल्म कोरिओग्राफी निशांत उपाध्याय एवं चन्दन दिप ने की है। कैमेरे में कमल दिखाया है सिद्धार्थ सिंह व रजत सिंह ने। मैं दिया तैं मोर बाती में अनिल शर्मा, रजनीश झांझी, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, निशांत उपाध्याय, अंशुल अवस्थी, राशि पांडे, नकुल महलवार, अंजली चौहान, और टिंकू जिया, राजू नगारची अमित सिंह भी अभिनय में नजर आएंगे। इसमें डायरेक्शन टीम में अभिषेक सिंह का सहयोग कौशल उपाध्याय, अनुपमा मनहर ने किया है। फिल्म प्रदेश में 4 मार्च से 25 थियेटरों में प्रदर्शित की जाएगी।