CGFilm.in छॉलीवुड एक्टर जयेश कामवरपु की पिछले साल प्रेमयुद्ध फिल्म रिलीज हुई थी। वहीं अब जयेश इस साल के अपने नए प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं। जी हां, यूट्यूब चैनल- पीटीएफ स्टूडियो की प्रस्तुति में एक सुपर टैलेंटेड यंग टीम के साथ जयेश और वीणा सेंद्रे की जोड़ी बहुत जल्द एक खास गाना प्रेम कहानी आपके लिए लेकर आने वाले हैं। इस गाने को स्वर दिया है तुषार सोलंकी और मोनिका वर्मा ने। सपोर्टिंग कलाकर- उर्वशी साहू, निर्देशक पुष्कर साहू, क्रिएटिव डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले- सुमित बसाईवाला, मैकअप – श्रीवा तिवारी और टीम में विवेक पाठक, गीतिका देवदास, तनुज भवर, पंकज साहू हैं। तो इंतजार कीजिए इस गाने का…