CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा की फिल्म फुलवारी का प्रदर्शन 21 जनवरी को रायपुर के प्रभात टॉकीज में होगा। अमन हुसैन कृत और गुरुदेव फिल्मस् की प्रस्तुति फुलवारी में संगीत उत्तम तिवारी, कैमरा पवन रेड्डी, संपादन विकास मेश्राम, कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय और दिलीप बैस हैं।