CGFilm.in हाल ही में रिलीज हुई फिल्म प्रेम युद्ध में खलनायक के रोल में अजय पटेल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनके रोल और डॉयलॉग पर दर्शकों ने खूब तालियां भी बजाई। और हो भी क्यों नो, यमराज वाले उसके डॉयलॉग के तो दर्शक भी दीवाने हो रहे हैं। फिल्म में खलनायक अजय पटेल ने जिस दमदारी और एक्शन से अपना रोल प्ले किया है, वाकई काबिले-तारीफ है। निसंदेह उनके फरफॉर्मेंस को देखकर कहा जा सकता है कि छॉलीवुड को अजय पटेल के रूप में एक उम्दा और बेहतरीन कलाकार मिला है। तभी तो वो ससुराल फिल्म में सर्वश्रेष्ठ कलाकार से नवाजे गए थे। और प्रेम युद्ध में उनकी एंट्री ही दर्शकों को रोमांचित करती रही। फिल्म के डॉयलॉग देखकर ऐसा लगा कि कहीं-कहीं नायक पर ही भारी पड़ गए खलनायक
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के 18 से ज्यादा थियेटरों में रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध कई मायनों में वाकई एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म के युवा डायरेक्टर सुमीत मिश्रा ने फिल्म में एक्शन को एक अलग ही तरीके से पेश किया है। फिल्म में आपको छॉलीवुड फिल्म की जानी-मानी अदाकारा शिखा चिताम्बरे भी नजर आएगी, तो उनका किरदार और रोल क्या है, ये जानने के लिए तो आपको नजदीकी सिनेमाघर में जाना ही होगा, पर शिखा ने इस रोल में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
फिल्म की कहानी मानव तस्करी और माफिया डॉन से संबंधित है। जैसा कि ज्यादातर फिल्मों में होता है, हीरो इन सबसे टकराता है और विलेन को मात देेता है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म में भी है, पर सस्पेंस पर सस्पेंस…और एक के बाद एक जब किरदारों पर से परदा उठता जाता है, तो पूरा हॉल तालियां से गूंजता है। फिल्म के हीरो जयेश कामवरपु ने अपना रोल पूरी मेहनत और दमदारी से निभाया है। उनके चेहरे का भाव हर सीन में बहुत ही बेहतरीन है। खासकर, एक्शन सीन के दौरान उन्होंने खूब मेहनत की है। कुछ सीन तो ऐसे रहे हैं कि दर्शक अवाक रह गए।