CG FIlm.in प्रणव झा के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म डॉर्लिंग प्यार झुकता नहीं…इन दिनों धूम मचा रही है। 3 दिसंबर को रिलीज होते ही इस फिल्म ने आय के नए कीर्तिमान बनाए हैं। और छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में ये फिल्म हाउसफुल चल रही है। फिल्म के कलाकार खुद सिनेमाघर में मौजूद रहकर दर्शकों का उत्साहवर्धन भी लगातार कर रहे हैं।
फिल्म शुद्ध पारिवारिक है, जो हर किसी को पसंद जरूर आएगी। फिल्म के गाने भी काफी अच्छे हैं, जो थियटेर से फिल्म देखकर बाहर निकल रहे कई दर्शकों की जुबान पर थे। फिल्म का फस्र्टहॉफ कॉलेज लाइफ के इर्द-गिर्द ज्यादातर घूमता रहता है। जो काफी इंटरटेनिंग है, जिसे दर्शकों की भीड़ ने खूब इंजॉय किया। फिल्म की असली कहानी तो सेकेंड हॉफ में सामने आती है और फिर शुरू होता है दो दोस्तों की कहानी से। इसमें एक बहुत अमीर बनता है और दूसरा अपनी गुजर-बसर जैसे तैसे चलाता है। तो कहानी कब और कैसे मोड़ लेती है, ये सब जानने के लिए आपको थियेटर तक तो जरूर जाना चाहिए। क्योंकि ये फिल्म पूरी तरह पैसा वसूल फिल्म है। फिल्म के हीरो मन वैसे भी सभी के मन में समाये हुए हैं, तो फिल्म तो सुपरहिट ही होगी। फिल्म में छत्तीसगढ़ के फेमस यू-ट्यूब स्टार अमलेश नागेश की कॉमेडी आपको देखने को मिलेगी। वैसे अमलेश नागेश ने अपनी एंट्री को काफी मजेदार बनाने की कोशिश की, जिसमें वो कामयाब भी हुए।
निर्देशक प्रणव झा, दर्शकों की नब्ज पकडऩे में माहिर हैं, तभी तो उन्होंने फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तकड़ा भी लगाया है। फिल्म देख रहे दर्शकों ने फिल्म के कॉमेडी और कॉमेडियन के डॉयलॉग पर भी काफी गौर फरमाया। फिल्म का संगीत पक्ष और गाने दोनों ही काफी अच्छे हैं। कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि ये संगीत या गाना जबरदस्ती ठूंसा गया है।