जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
CGFilm.in कई सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने वाले राजेश तिवारी अब डायरेक्शन में भी प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं। वे अपनी आगामी फिल्म “सिंदूर” का निर्देशन में जुट गए हैं। इससे पहले वे दूरदर्शन मे भी अपनी निर्देशन का जलवा दिखा चुके हैं। राजेश तिवारी ने अपनी आने वाली फिल्म और उनके काम के बारे में सीजीफिल्म डॉट इन से चर्चा की। श्री तिवारी ने बताया कि इस समय वे अपनी निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ी फिल्म सिंदूर के प्री-प्रोडक्शन के काम में बिजी हैं। अपनी फिल्म को लेकर राजेश तिवारी ने बताया कि फिल्म के सभी कलाकार फाइनल हो चुके हैं। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
श्री तिवारी ने बताया कि वे गिधौरी के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली पढ़ाई उतर प्रदेश हुई। एक्टिंग के शौक ने उन्हें छालीवुड की ओर खींच लाया। स्कूल कॉलेज में नाटक और डांस मे भी भाग लिया करते थे। राजेश तिवारी ने बताया कि वे इससे पहले वे छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मया के खातिर, हस झन पगली फंस जाबे और आगामी फिल्म चल हट कोनो देख लीही के अलावा और भी बहुत सी सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि नए-नए कलाकारों के साथ काम करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अग्रणी रहे हैं। नए कलाकारों से भी वे कुछ न कुछ सीखते हैं। इसी सोच की वजह से वे छत्तीसगढ़ के नवोदित कलाकार अजय साहू को अपनी आगामी फिल्म सिंदूर में लीड रोल के लिए चयन किया। श्री तिवारी ने बताया कि अजय साहू को वे कई फंक्शन, शादी, पार्टी में मिले और उनके हावभाव से बहुत प्रभावित हुए। इसके चलते फिल्मो के पुराने अनुभव से अपनी आगामी फिल्म सिंदूर आफर के लीड रोल के लिए आफर किया। उन्होंने कहा कि अब फिल्म पूरी होने के बाद ही इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे, क्योंकि फिल्म अभी निर्माणाधीन है।