CG Film Actor - Santosh Nishad
CG Actor Santosh Nishad

राजपाल यादव

CGFilm – छत्तीसगढ़ में “राजपाल यादव” बोचकु के नाम से फेमस लोकमंच के कलाकार संतोष निषाद जल्द ही छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अपना एक कॉमेडी फिल्म देने वाला है. इस फिल्म में इनके साथ हेमलाल कौशल साथ देंगे। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में मुख्य रूप से कॉमेडी करने वाले कलाकार बहुत कम हैं मगर जो कलाकार हैं। अपने आप में एक फिल्म हैं इसी तरह बोचकु के बारे में कहा जाता है. पूरा तीन घंटे का कॉमेडी सीन बोचकु के लिए छोटा है। अभी फ़िलहाल बोचकु अपने नए फिल्म शहर वाली तोला बनहूँ घर वाली की शूटिंग में लगे हुए हैं। यह फिल्म प्योर कॉमेडी मूवी है। संतोष निषाद ने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में प्राण फूंके हैं

Santosh Nishad – Film Kiriya राजपाल यादव

बोचकु ने इस साल के सबसे सुपर हिट मूवी हंस झन पगली फंस जाबे में भी काम किया है। इसके बाद ससुराल, जय भोले मया म डोले, मोर जोड़ीदार, पांच फूट दो इंच, बारात लेके आजा, तै मोर दिया मैं तोर बाती अभी अपकमिंग मूवी है। लेकिन बोचकु अभी भी शूटिंग का गाड़ी दौड़ा रहे हैं और जांजगीर क्षेत्र में शहर वाली तोला बनाहू घरवाली का शूटिंग कर रहे हैं। 

Jai-Bhole-Maya-Ma-Dole
Jai-Bhole-Maya-Ma-Dole राजपाल यादव
https://cgfilm.in/hans-jhan-pagali-fans-jabe/

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…