3 सितंबर को 13 थियेटरों में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म मोरी जोड़ीदार-2 के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने अब तक कई नाटकों, कहानी और पटकथा का लेखन किया है। मोर जोड़ीदार-2 के स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखे हैं। इससे पहले गुलाम हैदर मंसूरी ने फिल्म बंधना, तरी-हरी-नाना, टुरी नं 1 , तोर खातिर, प्रेम सुमन के लिए संवाद और पटकथा लेखन का कार्य किया है।
इसके अलावा लेखक गुलाम हैदर मंसूरी ने रायपुर दूरदर्शन से प्रसारित टेली फिल्म तेजस्वनी के 26 एपिसोड के लिए संवाद लेखन का कार्य किया है। गुलाम हैदर मंसूरी ने बतौर लेखन और निर्देशक कई शार्ट फिल्म भी की है। इसमें मुख्यतः तू रौशनी, माटी, इंतजार, तयशुदा, माई पैरेंट्स है। इसमें माटी शार्ट फिल्म मैक्स प्लेयर ओटीटी पर उपलब्ध है। साथ ही इसके दो गाने जियो सावन, हंगामा डॉट कॉम , अमेजन डॉट इन , स्पॉटी फाई और गाना डॉट कॉम पर सुनने को मिल जायेंगे।
गुलाम हैदर मंसूरी ने फिल्मो के साथ ही कई नाटकों का लेखन और निर्देशन भी किया है। इसमें कोई है, अनुबंध फाड़ दो, फ़ांस ‘द बैगर’ फटी पतंग, जेनिफर की चिट्ठियां, जिंदगी आ रहा हु मैं, आधी आबादी का पूरा हिस्सा, मुन्नी बनी तमाशा , शताब्दी का एक दिन और रहनुमा कौन आदि नाटकों का लेखन और निर्देशन भी किया है।
गुलाम हैदर मंसूरी के निर्देशन और लेखन से सजी मोर जोड़ीदार-2 , 3 सितंबर को 13 थियेटरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म मंय सब ठीक कर दुंहु भी लगभग तैयार है, जो नवंबर में रिलीज हो सकती है।
13 टाकीजों मे एक साथ रिलीज होगी मोर जोड़ीदार-2
3 सितम्बर को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार-2 छत्तीसगढ़ के 13 टाकीजों मे एक साथ रिलीज होगी। मोर जोड़ीदार-2 श्याम टाँकीज रायपुर, श्री वेंकटेशवर टाँकीज भिलाई, अप्सरा टाँकीज दुर्ग, श्री कृष्णा टाँकीज राजनांदगाँव, शिवा बॉलीवुड बलोदाबाजार, माँ भुवनेश्वरी टाँकीज कवर्धा, देव श्री टाँकीज धमतरी, बाला जी टाँकीज कसङोल, माथुर सिटिप्लेक्स दल्लीराजहरा, गैलैक्सी टाँकीज राजिम, न्यू राज टाँकीज तिलदा, रामामेट्रो शिवरीनारायण और चित्रा टाँकीज कोरबा मे रिलीज होगा।
एन माही फिल्मस की प्रस्तुति है मोर जोड़ीदार-2
आपको बता दें कि मोर जोड़ीदार-2 एन माही फिल्मस की प्रस्तुति है। इसके निर्माता निर्माता – मोहित साहू, निर्देशक और कहानी – गुलाम हैदर मंसूरी, सह निर्देशिका नेहा साहू, संगीत – जितेंद्रियम देवांगन, सुनील सोनी, फाईट मास्टर – करीम उल्ला खान, कहानी, स्क्रीन प्ले, डायलॉग – गुलाम हैदर मंसूर, फाइट मास्टर ,आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन कन्ट्रोलर – करीम उल्ला खान हैं। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको दिलेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, शैल सोनी, उपासना वैष्णव, विनायक अग्रवाल, संतोष निषाद, सृष्टि तिवारी, अनूप कुमार, नवीन देशमुख, रूपेंद्र टेकाम, हनी शर्मा, दामिनी पटेल, अमरनाथ, कौशल उपाध्याय, करीम उल्ला, भारत, शिव कुमार और प्रियांस तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।