CGFilm.in श्याम टाकीज में 27 अगस्त से एक बार फिर सुपरहिट छत्तिसगढ़ी फिल्म ससुराल का प्रदर्शन होने जा रहा है। श्याम टॉकीज के अलावा ये फिल्म कृष्णा ((राजनांदगांव) और देवश्री (धमतरी) मे भी प्रदर्शित होगा। आपको बता दें कि ससुराल फिल्म माँ कामना फि़ल्म प्रोडक्शन शिवरीनारायण के बैनर तले बनी है। इसके प्रोड्यूसर सागर केशरवानी और मदन कहरा हैं। फिल्म में करण खान और सोनाली सहारे की जोड़ी है। फिल्म में टीकम सिंह ठाकुर, प्रगति राव, मनीषा वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, ललित उपाध्याय, अजय पटेल, सलिम अंसारी, उपासना वैष्णव भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक प्रभास और सह निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया हैं। सिनेमैटोग्राफी लक्ष्मण यादव ने किया है। फिल्म के पटकथा और गीत दिलीप कौशिक और गायक सुनील सोनी हैं। कोरियोग्राफी चंदन दीप और विलाश राउत का है। संपादन दरस विश्वकर्मा का है।