CGFilm.in छॉलीवुड के म्यूजिक एल्बम जगत में एक से एक सुपरहिट म्यूजिक एल्बम दीवाना, मोर निंदिया, अप्सरा ,चना बूट, होगे रे दीवाना, प्यार-प्यार बैरी नयन’, जियरा जराये सतरंगी रे.. और बेलपान मेला जैसे सुपरहिट गाना देने वाले चॉकलेटी डांसिंग स्टार गौरव सिन्हा और पल्लवी शर्मा की “तोर मोर जोड़ी” देहाती मिक्स सीजी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गई है।डांसिंग सॉन्ग “तोर मोर जोड़ी” के सिंगर-पोखराज साहू एवं कुसुम, निर्देशक एवं गीतकार – राजेंद्र बालक, संगीत-राजा मानिकपुरी, कोरियोग्राफर- शिवेश दीप एवं मो.आमीन, डीओपी एवं एडिटर-टिंकू चेलक, कैमरामैन एवं ड्रोन- हार्दिक जानी एवं प्रोडक्शन मैनेजर – हीरा खगेश हैं। देहाती मिक्स सीजी एक नया चैनल है जिसमें अभी कुछ ही सॉन्ग रिलीज हुए हैं बावजूद इसके “तोर मोर जोड़ी” सॉन्ग को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है