CGFilm.in एसी प्रोडक्शन शीघ्र ही आपके लिए लेकर आ रहा है प्रेम संदेशा। इसमें आपको अनुकृति चौहान के साथ कुलदीप सिंह परमार नजर आएंगे। इसकी स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन लक्ष्य रवि पल्लीवार, प्रोड्यूसर एकता श्री, कोरियोग्राफर लकी देवांगन, कम्पोजिशन रिषिराज पांडेय, गायक रिषिराज पांडेय और श्रद्धा मंडल हैं। संगीत एवं स्टुडियो अनवेश मल्लिक, गीत मोहम्मद सफर, डीओपी अनुराग निर्मलकर का है। तो इंतजार कीजिए प्रेम संदेशा का…
13 अगस्त को रिलीज होगी मैं वादा निभाहूं…
एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म मैं वादा निभा हूं जल्द ही आने वाली है। इमोजिनेशन फिल्मस् की प्रस्तुति इस फिल्म के निर्माता बी.आर. चवरे और सुषमा चवरे (रानू) हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक याकूब खान हैं। इस फिल्म की रिलीजिंग डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 13 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें अनुध्या चौधरी, संदीप त्रिपाठी, प्रतिभा चौहान, अमित चक्रवर्ती, लीना ठाकुर, मुमताज हुसैन, राजू त्रिपाठी, मोनिका जैन, याकूब खान, अमरजीत (बंटी), नीतेश लहरी अदाकरी दिखाएंगे। फिल्म के गानों को स्वर दिया है- समीर खान, तारा साहू, दीपशिखा, विवेक शर्मा, हिरेश सिन्हा और देवकी पांडे ने। गीत और संगीत सलाम ईरानी, कैमरा जितेन्द्र भारद्वाज (जीतू), इन्द्रसेन ठाकुर, पटकथा सुषमा चवरे (रानू) का है।