फिल्म घरौंदा की शूटिंग पर राजा खान से हुई चर्चा

एकान्त चौहान (CGFilm.in)। कहा जाता है मेहनत और लगन से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। और ये सच भी है। कुछ ऐसी ही कहानी है अपकमिंग छत्तीसगढ़ी मूवी घरौंदा के डायरेक्टर राजा खान की। राजा खान ने सीजीफिल्म.इन से हुई चर्चा में कई बातें शेयर की। इसमें सबसे बड़ी बात तो ये रही कि राजा ने छॉलीवुड फिल्मों का अपना सफर बतौर स्पॉटबॅाय से शुरू किया था। और इससे भी बड़ी बात यह है कि आज राजा जिस अभिनेत्री लवली के साथ फिल्म घरौंदा के डायेरक्शन का कार्यभार संभाल रहे हैं, वे उनकी पहली फिल्म सोनचिरईया में स्पॉटबॉय थे।

फिल्म घरौंदा को लेकर राजा काफी उत्साहित हैं। वे जल्द से जल्द फिल्म को कम्पलीट करना चाहते हैं। राजा ने फिल्म को लेकर कहा कि ये फिल्म शुद्ध पारिवारिक फिल्म है। जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म में सात गाने हैं। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। अपने फिल्मी सफर को लेकर राजा बताते हैं कि जैसा कि हर सफर की शुरूआत थोड़ी कठिन होती है, कई बार आपको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन तो मैंने भी काफी चुनौतियों का सामना किया, लेकिन आज एक फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी जब मुझे मिली तो मैं चाहता हूं इसमें मैं 100 फीसदी खरा उतरूं।

एक प्रश्न के उत्तर में राजा ने बताया कि फिल्म घरौंदा की कहानी उन्होंने लगभग 10 दिनों में कम्पलीट की है, तो कुछ आश्चर्य हुआ। लेकिन उनकी मेहनत और लगन रंग लाई और फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकी। राजा कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग कोरोना संक्रमण के चलते कुछ देरी से हुई। लेकिन अब जब स्थिति में कुछ सुधार आया है तो गाईडलाइन का पालन करते हुए शूटिंग शुरू की गई। मैं उम्मीद करता हूं कि ये फिल्म जल्द से जल्द पूरी होगी।


आपको बता दें कि नटराज म्यूजिक महासमुंद के बेनर तले एवं राजा खान के निर्देशन में बन रही छत्तीसगढी फिल्म घरौदा की शूटिंग इन दिनों ग्राम जोरा में डॉ. अजय सहाय के स्टूडियो में चल रही है। फिल्म घरौंदा नाम से जाहिर होता है कि यह एक पारिवारिक फिल्म है। इसकी निर्माता मनीषा खोब्रागड़े हैं। फिल्म के हीरो रिंकू राजा खान एवं लाल जी कोर्राम तथा हीरोईन छॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री लवली (मुंबई ) है। वहीं इसमें हीरो की बहन का रोल जहां अनिता यादव कर रही है तो उनके पिता का रोल प्रसिद्ध एक्टर संजय जैन एवं माता का रोल मनीषा खोब्रागड़े कर रही है। इसके अलावा इसमें शमशीर सिवानी और अमृता नायर कॉमेडी करते दिखेंगे। फिल्म में डॉ. अजय सहाय भी नजर आने वाले हैं। इसके गीतकार धनराज साहू हंै। फिल्म को संगीत दिया है मनोज दिवान ने। फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य प्रसिद्ध डीओपी राहुल वर्मा कर रहे हंै। फिल्म में कोरिओग्राफी निशांत उपाध्यक्ष, चन्दन दीप, दिलीप बैस और सोनू जगत की दिखाई देगी। फिल्म के सहायक निर्देशक है संतोष नारायण आर्ट डिजाइन का काम निकेश बिसेन कर रहे हैं।