CGFilm.in – शार्ट फिल्म रैनिंग लव जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर कृपा शंकर हैं। कलाकारों की बात करें तो इसमें आराध्या सिन्हा और अमन कैवत्र्य मुख्य भूमिका में होंगे। अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें अमित चक्रवर्ती, किरण वजपाल, के.के.सिन्हा, राज सिंह, विनोद नेताम जॉनी भी शामिल होंगे। पटकथा कृपा शंकर का ही है। गायक रामजी वैश और अंकित मजुमदार हैं। एडिट किया है दरश विश्वकर्मा ने।
जरूर देखिए कॉमेडी का नया धमाका…आमा आचार…
उर्वशी साहू (कचरा) और उपासना वैष्णव (बोदरा) की मजेदार कॉमेडी के आपने अब तक कई वीडियो देखें हैं। तो तैयार हो जाइए टेंशन को एक बार फिर फुर्र करने के लिए। क्योंकि कचरा और बोदरा आपके लिए एक बार फिर लेकर आएं कॉमेडी वीडियो आमा आचार…ये वीडियो आज सुबह ही रिलीज हुआ। तो जरूर देखिए…
आमा आचार उर्वशी साहू इनटेंमेंट के यू-ट्यूब चैनल में।