Bhakto Ko Darshan

CGFilm.in | छत्तीसगढ़ के जाने-माने कलाकार डीजे अंशुल नगरी म्यूजिक प्रोड्यूसर एक शानदार कवर सांग भक्तों को दर्शन लेकर आ रहे हैं जिसे आज के जनरेशन के युवा वर्ग एवं झांकी हेतु ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इस गाने को स्वर दिया है “जीया छाजेड” ने

म्युजिक मिक्सिंग एवं मास्टरिंग डीजे अंशुल नगरी एवं विडियो सी जी हरी 016 का जबरदस्त धमाल इस सांग में देखने को मिलेगा आपके अपने यूट्यूब चैनल डीजे अंशुल नगरी में

तो तैयार हो जाओ दोस्तो डी जे अंशुल नगरी के इस विडियो सांग के लिए!

कॉमेडी का नया धमाका…आमा आचार…
उर्वशी साहू (कचरा) और उपासना वैष्णव (बोदरा) की मजेदार कॉमेडी के आपने अब तक कई वीडियो देखें हैं। तो तैयार हो जाइए टेंशन को एक बार फिर फुर्र करने के लिए। क्योंकि कचरा और बोदरा आपके लिए एक बार फिर लेकर आएं कॉमेडी वीडियो आमा आचार…ये वीडियो आज सुबह ही रिलीज हुआ। तो जरूर देखिए…आमा आचार उर्वशी साहू इनटेंमेंट के यू-ट्यूब चैनल में।
आपको बता दें छॉलीवुड कलाकार उर्वशी साहू ने समधीन पटगे, जोरन, टिकावन, बैरी साजन, छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, मोर डऊकी के बिहाव, मया-2, रायपुर वाले भाटो, मोर मन के मीत जैसे कई फिल्मों, नाटक और एलबम में काम किया है। इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ी लोक गीत, नृत्य से सुसज्जित चर्चित संस्था मया के संदेश, रायपुर नाका दुर्ग की विगत 15 वर्षों से संचालन भी कर रही हैं।