CGFilm.in | मंगलवार को नवरात्रि पर एक भक्तिमय गाना जय परमेश्वरी मां…रिलीज हुआ। गाना के बोल पुरुषोत्तम देवांगन के हैं। संगीत रोशन वैष्णव का और गाने को अपनी आवाज दी है पुरुषोत्तम देवांगन और भीमा बंजारे ने। इस गाने के डायरेक्टर देवेंद्र देवांगन हैं। वहीं परदे पर पुरुषोत्तम, अमित, तरुण, सुशांत, ओमप्रकाश, मनीषा, दीपिका, ईशा, पूजा,,कामिनी, इशिका, रोशनी और राकेश नजर आएंगे। ये गाना Purushottam Dewangan official के YouTube channel पर रिलीज हुआ।