Director Ajaz warsi
Director Ajaz warsi

इन दिनों एजाज़ वारसी गद्दार फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं. गद्दार एक थ्रिलर मूवी है. फिल्म के निर्देशक एजाज वारसी के इस फिल्म में इंडस्ट्री के सुलझे और बड़े कलाकार तो हैं ही साथ में उन्होंने कई नए कलाकरों को भी मौका दिया है. शायद इसलिए यह कहा जाता है कि उन्होंने इंडस्ट्री को कई बड़े कलाकार दिए हैं. इस फिल्म में डॉ. अजय सहाय एक जासूस हैं. फिल्म में अंजना दास, पूनम साहू, पुष्पांजलि शर्मा, जयंती मनहर, संजय तेलंग, माही अहीर और अन्य कलाकार भी हैं. गद्दार फिल्म के साथ सुभासिनी अपना वापसी कर रही है. फिल्म में नए और पुराने कलाकरों के एक्टिंग देखने को मिलेगा.

गद्दार थ्रिलर मूवी Photo Gallery

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…