CGFilm – फिल्म कुरुक्षेत्र में अभिनेत्री का किरदार निभा रही अनुपमा मनहर ने इस फिल्म को बहुत ही अच्छी बताया है। अनुपमा मनहर का कहना है कि ये फिल्म दो परिवारों के बीच बनी फिल्म है। फिल्म में धर्म और अधर्म की लड़ाई को दिखाया गया है। ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन है।
आपको बता दें साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति कुरुक्षेत्र फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक उदय कृष्ण, सह-निर्माता राज सोनी, विनय कृष्ण, एसोसिएयट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, सहायक निर्देशिका अनुपमा मनहर, जतिन कुमार, अनुपम वैष्णव, कैमरामेन शेखर भास्कर, डीओपी राजन जायसवाल, म्युजिक डॉ. रवि पटेल, कोरियोग्राफर बाबा बघेल और प्रोडक्शन मैनेजर नीरज कुमार और जग्गू माही हैं। फिल्म में लीड रोल में करण खान, अभिनेत्री पूजा साहू, क्रांति दीक्षित, अजय पटेल, राज सोनी आदि हैं।