Sun Sun Maya Ke Dhun From Chhollywood Film Industry
छत्तीसगढ़:- इन दिनों राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुन सुन मया के धुन’ की शूटिंग की जा रही है अभिनेता देवेंद्र साहू को आप इस फिल्म में पहली बार मुख्य भूमिका में देखेंगे। हालांकि देवेंद्र साहू की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले देवेंद्र छालीवुड फिल्म ‘खलिहान’ में नजर आ चुके हैं इस फिल्म में उन्होंने हीरो के भाई का किरदार निभाया था। सुन सुन मया के धुन में वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं आपको बता दें कि इस फिल्म में देवेंद्र के अपोजिट मोनिका शर्मा नजर आएंगी।
फिल्म मे लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी एक जमींदार के रूप में नजर आ रहे है शूटिंग की फोटो शेयर कर इसकी जानकारी रजनीश ने दी थी।
वहीं हाल ही में देवेंद्र ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें रजनीश झांझी, अंजलि चौहान व अन्य कलाकारों के साथ दिख रहे हैं। ये एक एक्शन और फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे ज्ञानेश हरदेल बना रहे हैं और फ़िल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे ‘सुन सुन मया के धुन’ अगले साल रिलीज होगी।