रायपुर:- माँ कामना फ़िल्म प्रोडक्शन शिवरीनारायण के बैनर तले बनी फिल्म ससुराल की रिलीज़ होने की तारीख सामने आई है प्रोड्यूसर सागर केशरवानी, मदन कहरा ने फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है 3 जनवरी 2020 में होगी रिलीज़। करण खान की फिल्म ‘ससुराल’
फ़िल्म में करण खान और सोनाली शहारे की जोड़ी दर्शकों को काफी एंटरटेन करने वाली है सेकंड लिड में टीकम सिंह ठाकूर और प्रगति राव नजर आएंगे। फ़िल्म के निर्देशक प्रभास हैं सह निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया है सिनेमैटोग्राफी लक्ष्मण यादव ने किया है फ़िल्म के पटकथा और गीत दिलीप कौशिक का है कोरियोग्राफी चंदन दीप और विलाश राउत ने किया है संपादन दरस विश्वकर्मा का है फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर शिवम इंटरप्राइजेज और फ़िल्म के डिजिटल पार्टनर विजय टंडन है इस फ़िल्म के म्यूजिक पार्टनर SRK म्यूजिक CG है। 2020 की पहली फिल्म ससुराल 3 जनवरी से छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में दिखाई देगी।

Sasural 
Sasural-Team 
Cg Film Sasural 
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
