Roshani

CGFilm – आर्यन फिल्म की पेशकश वेबसीरिज रोशनी (चैप्टर-1) एक मार्च को रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरिज के डायरेक्टर विवेक दुर्ब और आर्यन तिवारी हैं। एडिटर विवेक दुबे, स्टोरी और स्क्रिप्ट आर्यन तिवारी, मेकअप संगीता सरकार है। इस वेबसीरिज में अंजली सिंह, शशिराज योगेश साहू, विवेक दुबे, राकेश तिवारी, सोनू महंत, सुनील दत्त मिश्रा और हेमू साहू दिखाई देंगे।

Cgfilm.in से चर्चा करते हुए इस वेबसीरिज में लीड रोल कर रहे शशिराज योगेश साहू ने बताया कि ये एक मार्च को रिलीज हो रही वेबसीरिज रोशनी (चैप्टर-1) दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका अगला भाग भी दर्शकों तक पहुंचेगा। शशिराज बताते हैं कि एक एक्टर के बतौर फिल्म और वेबसीरिज दोनों ही प्लेटफॉर्म बेहतरीन हैं। जिस तेजी से आज फिल्मों के साथ वेबसीरिज के दर्शकों बढ़ते जा रहे हैं, उतने ही तेजी से वेबसीरिज का निर्माण भी लगातार हो रहा है। वेबसीरिज और फिल्मों दोनों ही काम करने का अनुभव बढिय़ा रहा है।

Roshani