CGFilm – वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को साहू किंग फिल्मस् रिंकू छोड़… सांग लेकर आने वाला है। इस वीडियो सांग के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रिंकू साहू हैं। वीडियो सांग में आपको प्रिंस शशांक मिश्रा, मंजू चक्रधारी, आदित्य पटेल, अरूण दिखाई देंगे। गायक राजन कर और गीत सूबेसिंह चौहान, संगीत देवलाल बरिहा और कैमरा तुषार निषाद का है।
वेलेटाइन डे पर देखिए ‘बन जा तै मोर सजनी…
एक और छत्तीसगढ़ी वीडियो सांग बन जा तै मोर सजनी…वेलेटाइन डे पर आपको सामने होगी। इस गाने की शूटिंग कोरिया जिले की हसीन वादियों में की गई है। वीडियो सांग के प्रोड्यूसर डॉ. कलेश्वर साहू, कलाकार सतीश साव, तृप्ति सिन्हा, डायरेक्टर-सिनेमोग्राफी- बाबा बघेल, डीओपी उमेश्वरी, गायक आकाश शर्मा, प्रज्ञा और संगीत एम.डी. सिराज का है। तो तैयार रहिए बन जा तै मोर सजनी…के लिए…