CGFilm.in – शानदार छत्तीसगढ़ी फिल्म महूँ कुँवारा तहूँ कुँवारी…. 4 दिन बाद आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली हैं। राजधानी में ये फिल्म प्रभात टॉकीज (रायपुर) में प्रदर्शित होगी वहीं रामनिवास टॉकीज (रायगढ़), देवश्री टॉकीज (धमतरी), सिटी सिनेमा (सारंगढ़), गैलेक्सी (राजिम) रामा मेट्रो शिवरीनारायण और डी एल मल्टीप्लेक्स अकलतरा में भी ये फिल्म प्रदर्शित होने वाली है। आपको बता दें कि फिल्म ने स्मार्ट सिनेमा अवार्ड में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर (रॉकी दासवानी) का पुरस्कार भी जीता है। फिल्म के निर्माता रॉकी दासवानी, नीरज विक्रम और मनोज वर्मा हैं। डायरेक्टर मनोज वर्मा और कलाकार मन कुरैशी, आकाश सोनी, ईशा घोष, पुष्पेन्द्र सिंह, संजय महानंद, निशांत उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, राजू शर्मा और अनुराधा दुबे हैं।
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म मिल गई ली चंदनिया और छत्तीसगढ़ी फिल्म तहुं कुंवारा महुं कुंवारी में खूबसूरत लड़की के किरदार में दिखने वाले आकाश सोनी अब फिल्म गवन में लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। आकाश बताते हैं कि पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म महूँ कुँवारा तहूँ कुँवारी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। गवन को लेकर आकाश सोनी ने बताया कि इस फिल्म की तैयारी पिछले डेढ़ सालों से चल रही है। इस फिल्म के लेखक दिलीप कौशिक और निर्माता विष्णु शर्मा हैं।