CGFilm.in – छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार मन कुरैशी और ट्विंकल की एक और लव स्टोरी का ट्रैलर 14 जनवरी को सुबह 7.30 बजे रिलीज होगा। आपको बता दें कि केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति इस फिल्म के डायरेक्टर शिवनरेश केशरवानी और प्रोड्यूसर शिवनरेश केशरवानी और रवि शुक्ला हैं। कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, आर बापी साहू, डीओपी तोरण राजपूत, सिद्धार्थ राजपूत और डीआई दरश विश्वकर्मा हैं।
जानू आई लव यू यार…22 जनवरी से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में
नए साल की पहली फिल्म जानू आई लव यू यार… 22 जनवरी से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। लंबे समय के लॉकडाउन और नए साल के शुरूआत की ये पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है, जिसके निर्माता शैलेश मिश्रा हैं। डायरेक्शन किया है- ब्रिजलाल पाणिग्राही ने और स्टारकास्ट हैं- तेजस गोहेल, विजेता मिश्रा, देवेन्द्र साहू, माही ध्रुव, नीलेश मंडा, स्वीटी, शैलेश मिश्रा, सुरभि मिश्रा, राजू पांडे, अन्नू शर्मा, राजू चंद्रवंशी, गरीब दास बंजारे और मोनिका जैन। तो तैयार रहिए… जानू आई लव यू यार…के लिए…
जारी है गवन की शूटिंग…
आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म गवन के गानों और फिल्म की शूटिंग जोरों से जारी है। इस बीच सीजीफिल्म.इन ने इस फिल्म के पटकथा लेखक, गीतकार और कहानीकार दिलीप कौशिक से चर्चा की तो उन्होंने गाने को लेकर बहुत ही अच्छी बात कही कि गाने दिमाग से नहीं दिल से लिखें, तभी अच्छा होता है। आपको बता दें कि दिलीप कौशिक ने इससे पहले फिल्म ससुराल के सभी गाने खुद ही लिखे थे। और अब गवन को लेकर वे काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस फिल्म में सारे संवाद उन्हीं के द्वारा लिखे गए हैं। पेशे से शिक्षक दिलीप कौशिक अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म ससुराल के गीत तो काफी कर्णप्रिय रहे हैं और गवन को लेकर सभी उत्साहित हैं।