Smart Cinema award
Smart Cinema award

CG Film.in 1965 में निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म घर-द्वार के निर्माता स्व.विजय कुमार पांडेय की 77वीं जयंती दिनांक 23 दिसंबर, 2020 दिन बुधवार को नया रायपुर स्थित श्री सत्य साई सभागार में मनाई जाएगी। साथ ही बहुप्रतीक्षित स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2020 भी दिया जाएगा। स्मार्ट सिनेमा अवार्ड के आयोजक पीएलएन लकी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हम इस वर्ष पहली छमाही में हम आयोजन नहीं कर पाए थे इसलिए हमने 23 दिसंबर की तारीख को चुना है ताकि फिल्म घर द्वार के निर्माता स्व.विजय कुमार पांडेय की जयंती पर उन्हें स्मरण कर हम नमन कर सके जिन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी 36 कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा कर स्मार्ट सिनेमा अवार्ड दिया जाएगा। अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा होंगे, इवेंट मैनेजमेंट का कार्य दीपक श्रीवास्तव रेजर इवेंट्स संभाल रहे हैं।

आपको बता दें कि स्मार्ट सिनेमा अवार्ड छालीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड माना जाता है जिसका छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के लोगों को इंतजार रहता है, पर कोरोना काल के चलते इस वर्ष यह आयोजन अबतक नहीं हो सका था, पर अवार्ड आयोजन के क्रम को बनाए रखने इस वर्ष आयोजन को साल के अंत मे आयोजित किया जा रहा है।