CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्म “ससुराल” में विलेन के किरदार से चर्चा में आये बिलासपुर निवासी अजय पटेल को दर्शको की खूब वाही वाही बटोरी, युवा खलनायक की भूमिका अजय ने बखूबी से निभाने के कारण आज इनके पास 11 फिल्मो के ऑफर के साथ इंडस्ट्रीज में अपना अलग मुकाम है, और इस मुकाम को बनाने में कोई कसार भी नहीं छोड़ी। छत्तीसगढ़ी के साथ ही साथ भोजपुरी में भी काम कर रहे है। और मुम्बइया वेब सीरीज में जल्द नज़र आयेंगे।
अजय पटेल अपने डीलडोल बॉडी फिटनेश के कारण निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए है। जल्द प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म काली में डिफरेंट कैरेक्टर में नज़र आने वाले है, काली फिल्म में अपने किरदार से दिल जीतेंगे हाल ही में काली फिल्म के क्लीमेक्स में खूब मेहनत करते हुए दिखाई दिए।
अजय पटेल ने काली फिल्म के बारे में Cgfilm.in से चर्चा करते हुए बताए की इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन के साथ-साथ एक लड़की के तकलीफों को बताया है, की कैसे सामना करती है। इस फिल्म में अपने शानदार लुक के वजह से अजय को काली फिल्म से काफी उम्मीद भी है की दर्शको का भरपूर प्यार मिलेगा।