CgFilm.in – छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता दिलेश साहू और अभिनेत्री अनिकृति चौहान जल्द ही वीडियो सांग तोर मुस्कान में दिखाई देंगे। इस वीडियो सांग के निर्माता किरण जंघेल और निर्देशक सुमीत बसईवाला हैं। इस गाने का अपनी आवाज से सजाया है तोषन्त कुमार और मोनिका वर्मा ने।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सिनेमा में एक्शन स्टार के नाम से पहचान बनाने वाले दिलेश साहू बहुत जल्द ही फिल्म अर्जुन में नजर आएंगे। साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति इस फिल्म में दिलेश दमदार रोल में नजर आएंगे। फिल्म के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक उदय कृष्ण हैं। फिल्म के सह-निर्माता राज सोनी और विनय कृष्ण हैं। वहीं फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर, अनुपम वैष्णव, गीत ऋषभ सिंह, संगीत- डॉ. रवि पटेल, नृत्य बाबा बघेल और प्रोडक्शन मैनेजर नीरज कुमार और जग्गू माही है।
इससे पहले दिलेश साहू ने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है। वहीं अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाने वाले फिल्म एक्टर और निर्देशक अनुपम भार्गव ने अपनी आगामी दो फिल्मों के लिए छत्तीसगढ़ी सिनेमा के उभरते सुपरस्टार एक्शन स्टार दिलेश साहू को साइन किया है। अनुपम भार्गव का कहना है कि फिल्म रजनी के निर्माण के दौरान ही मैंने यह निर्णय ले लिया था कि कुछ फिल्में और दिलेश के साथ बनाऊंगा क्योंकि दिलेश में हर तरह के रोल निभाने की बहुत ही जबरदस्त काबिलियत है। दोनों फिल्मों के बारे में जिक्र करते हुए अनुपम ने बताया की एक फिल्म रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी और दूसरी फिल्म एक्शन फिल्म होगी। फिल्म 2020 में ही कंप्लीट कर ली जाएगी और 2021 में इन्हें रिलीज किया जाएगा।
जल्द ही आने वाली है तुषांत कुमार की रंग..
जल्द ही छत्तीसगढ़ के दर्शकों को एक और वीडियो सांग रंग देखने को मिलेगा। दिशार्थ फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनरतले बनने वाले इस वीडियो सांग के डायरेक्टर रतन कुमार हैं। कामना फिल्म्स ने इन्हें प्रोजेक्ट किया है। इस वीडियो सांग में आपको मुकेश कुमार और ईशिका यादव की जोड़ी नजर आएगी। इस गाने को अपनी आवाज से संवारा है रोशन वैष्णव और श्रद्धा मंडल ने और संगीत से सजाया है रोशन वैष्णव ने।