CGFilm – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर एक ऐसा गीत रिलीज़ हुआ है, जिसमें आप एक ही गाने में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सारे सितारों को एक साथ एक ही मंच पर देख सकेंगे। जी हां, ये बेहतरीन और सराहनीय प्रयास किया है छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक राकी दासवानी ने। उनका ये प्रयास दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा, क्योंकि इसमें दर्शक अपने मनपसंद निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को एक साथ ही देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो एलबम और गीतों का सफर वैसे तो लंबे समय से चला आ रहा है। लेकिन पिछले 20 सालों से जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है, तभी से इसमें नित नए प्रयोग और नए-नए कलाकारों के एंट्री से छॉलीवुड की रौनकता में काफी निखार आया है। और लगातार फिल्मों के सफलता से निर्माता-निर्देशकों के साथ ही कलाकार भी काफी उत्साहित हैं।
यह गीत बहुत ही मधुर है, इस गीत में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल के साथ – साथ छत्तीसगढ़ के तीज – त्योहारों को बहुत ही सुन्दर ढंग से छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा सजाया गया है।
छालीवुड के दिग्गजों को एक गीत में पिरोने का अद्भुत काम कर दिखाया रॉकी दासवानी ने
वैसे आपको बता दें कि इस गीत को कोरियोग्राफ किया है निशांत उपाध्याय ने, इसके डीओपी हैं प्रदेश के चुनिंदा फोटोग्राफरों में से एक संतोष सोनू, गीतकार और संगीतकार घनश्याम महानन्द, और गायक है पद्मश्री अनुज शर्मा, सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, गरिमा दिवाकर और घनश्याम महानन्द । इस गीत में आपको दिखएँगे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्र के सभी चर्चित चेहरे, जिसमे हीरो, हीरोइन और चरित्र कलाकारों के अलावा गायक, निर्माता और निर्देशके भी शामिल है।
पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्मश्री ममता चन्द्राकर, मन कुरैशी, प्रकाश अवस्थी, करण खान, मोना सेन, आकाश सोनी, सुनील तिवारी, गरिमा दिवाकर, दिलेश साहू, अनिकृति चौहान, रुना शर्मा, मनीषा वर्मा, अनुपमा मनहर, सोनाली सहारे और अशरफ अली के अलावा सतीश जैन, क्षमानिधि मिश्रा, मनोज वर्मा, संतोष जैन, मोहन सुंदरानी, प्रेम चन्द्राकर, अलक राय, रॉकी दासवानी, प्रदीप शर्मा, सुनील सोनी, घनश्याम महानंद, दिलीप षडंगी और जोशी सिस्टर्स के साथ ही अनुराधा दुबे, उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव, छाया चंद्राकर, अनुराग शर्मा और योगेश अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल हुए।
छॉलीवुड में जुड़ा एक नया अध्याय
छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों ने इस छॉलीवुड में नया अध्याय करार दिया है। जब एक साथ एक गाने में इतने सारे कलाकारों को पिरोया जा रहा है। ये नि:संदेह राकी दासवानी का बेहतरीन प्रयास है, जो निश्चित ही एक नया रिकॉड बनाएगी। रॉकी दासवानी का कहना है कि यह गाना छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, खान-पान को दर्शाता बहुत ही अच्छा है। इसमें मैंने सोचा कि कुछ नया किया जाए, इसलिए मैंने छॉलीवुड के तमाम कलाकारों को एक साथ लाने का प्रयास किया है।
वैसे देखा जाए तो जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है, तभी से छत्तीसगढ़ी फिल्में भी लगातार आ रही हैं। इसके साथ ही दर्शकों का रुझान भी लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ओर बढ़ता ही जा रहा है। 1 नवंबर को सुबह दासवानी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है, और ये गीत निश्चित ही सफलता के नए सोपान गढ़ेगा।