Antakya International Film Festival
Antakya International Film Festival

The reluctant crime फिल्म ने 16 से 22 ऑक्टूबर तक टर्की में आयोजित अंताक्या इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में तीन पुरस्कार अपने नाम किये हैं। इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अरविंद प्रताप, सर्वश्रेष्ठ नायिका राखी मंशा और सर्वश्रेष्ठ सहकलाकार धर्मेन्द्र अहिरवार को चुना गया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही हिन्दी फीचर फिल्म The reluctant crime का चयन अनटाक्या इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल टर्की और एशियन फिल्म फेस्टिवल लास एन्जिलस में हुआ था। फिल्म की कहानी बंजारा जनजाति के लोगों पर आधारित है, जो अपने ही देश में अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं। ना तो उनका घर हैं और ना ही उनकी कोई पहचान। अपने इन्ही मूलभूत अधिकारों को पाने के संघर्ष में वो किस तरह अपराध के रास्ते पर चले जाते हैं। इसी समस्या को फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म के बारे में अभिनेता धर्मेन्द्र अहिरवार ने बताया कि फिल्म की सारी शूटिंग गोरखपुर में हुई है और कुछ हिस्सा मुंबई में फिल्माया गया है। इस फिल्म के लेखक /निर्देशक अरविंद प्रताप और निर्माता अवनिश कोटनाल हैं।

मुख्य कलाकार धर्मेन्द्र अहिरवार, अवनिश कोटनाल, राखी मनशा, आशीष नेगी, मन्जु पान्डेय, राकेश जैसवाल आदि हैं, कैमरामैन सुनील दलवी, टेक्निकल टीम अभिषेक, सतीश, सह-निर्देशक विवेक, सचिन, सुशील, प्रोडक्शन मैनेजर महेन्द्र प्रताप हैं। फिल्म में भूमिका निभाने वाले धर्मेन्द्र अहिरवार भिलाई के हैं, जो कि टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल सहित छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमसुमन, बंधन प्रीत के, लव दीवाना आदि में भी काम कर चुके हैं, एवं 2019 में बंधन प्रीत के लिये स्मार्ट सिनेमा द्वारा बैस्ट निगेटिव रोल का पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
धर्मेन्द्र अहिरवार ने इस सफलता के लिए अपनी पूरी टीम को बधाई दी है। साथ ही कहा कि आगे हमारी और भी मेहनत जारी रहेगी और आप सभी मित्रों का स्नेह और आशीष बना रहे

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…