Collector's behavior won the hearts of folk artists ...!
Collector's behavior won the hearts of folk artists ...!

CGFilm – वास्तविक जिंदगी में कई ऐसे पहलू देखने को मिलते हैं, जब बड़े-बड़े पदों पर बैठे व्यक्ति भी बड़ी आसानी से लोगों की समस्याओं को देखते हुए उनसे त्वरित मुलाकात करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुर्ग कलेक्टर साहब की। हुआ यूं कि आज छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दुर्ग, कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपने गया था। जब ये प्रतिनिधि मंडल साहब से मिलने जा रहे थे, उसी समय कलेक्टर साहब लंच के लिए जा रहे थे। लेकिन अचानक कुछ दूर जाने के बाद वे रूके और स्वयं वापस आकर लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल से मिले और उनका ज्ञापन रास्ते में ही लिया।

छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ एक अधिकारी के इस तरह के व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कलेक्टर साहब को दिल से धन्यवाद दिया। नकुल महलवार

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…