5 फ्रेंड्स फिल्म्स प्रोडक्शनहाउस शार्ट मूवी मि.सायबर लेकर आया है। इसके कलाकार पल्लवी शर्मा, नईम खान, रिश्णी यदु, खगेश फिल्मी हैं। वहीं कैमरामेन टिंकू चेलक, एडिटर टिंकू राज स्टुडियो, प्रोड्यूसर के.एस.ठाकुर और स्टोरी, स्क्रीन प्ले, डॉयलॉग व डायरेक्शन राजेन्द्र बालक के हैं। तो जरूर देखिए ये शार्ट मूवी…
आपको बता दें कि 5 फ्रेंड्स फिल्म्स प्रोडक्शनहाउस लगातार अपने यूट्यूब चैनल के माध्य्म से छत्तीसगढ़ी एल्बम, कॉमेडी वीडियो, हिंदी शार्ट फि़ल्म बनाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इनका हिंदी शॉर्ट फिल्म इंतजार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही बनने जा रहा है।
आपको बता दें कि शार्ट मूवी इंतजार एक अपाहिज़ लड़की की कहानी है। इस बहुत ही मार्मिक, संवेदनशील विषय को डायरेक्टर राजेन्द्र-बालक ने बड़े अच्छे तरीके से पेश किया है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले ही इन्होंने पहली बार अपने चैनल में धार्मिक एल्बम शबरी के राम भी रिलीज किया। 5 फ्रेंड्स फिल्म्स के निर्माता के.एस. ठाकुर एक अभिनेता भी हैं। इनकी अभिनीत शॉर्ट फिल्म डउका के लव लेटर, नारी से जग हारी, छ.ग. के पौष्टिक च्यवनप्राश, एल्बम-शबरी के राम आ चुका है। जिसे आप 5 फ्रेंड्स फिल्म्स यूट्यूब चैनल में सर्च कर देख सकते हैं।
वहीं राजेन्द्र बालक का कहना है कि वे अभी शॉर्ट फिल्म इंतजार पार्ट-2, असलियत, एलबम-तोर बिन, कइसे मया नई लागे तोला, मंय तोर दीवाना और एक हिंदी वेबसीरीज सिक्स-एक्स एक्स वाय… बहुत जल्द बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि छग के गांवों में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिन्हें अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिलता तो ऐसे कलाकारों को ढूंढ कर वे हमेशा नए कलाकारों को मौका देते हैं।