CGFilm – एक और वीडियो सांग ‘साथिया’ जल्द ही आने वाली है। यह वीडियो सांग एसके प्रोडक्शन बिलासपुर की प्रस्तुति होगी। इसके गायक सुनील राजेश, निर्माण और निर्देशन पंकज पांडेय और संगीत आशीष किशोरा का है। तो तैयार रहिए इस ‘साथिया’ वीडियो सांग के लिए…

नवरात्रि पर संदीप जोहले के स्वर में जयकारा जयकारा… वहीं छत्तीसगढ़ी के उभरते गायक संदीप जोहले नवरात्रि के अवसर पर भक्ति से भरे गीत जयकारा जयकारा लेकर आने वाले हैं। इस वीडियो एलबम के निर्माता लखी सुंदरानी, गीतकार कौशल महंत और संगीत सूरज महानंद का है। वैसे लॉकडाउन में तीज त्यौहार के अवसर पर एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी गीत सामने आए हैं। वहीं कई बड़े-बड़े निर्माता भी वीडियो एलबम और सांग बना रहे हैं, जिसे लगातार दर्शक पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों कई बड़े बैनर की फिल्मों की शूटिंग पर विराम लगा हुआ है। लेकिन धीरे-धीरे सरकारी गाईड लाइन का पालन करते हुए शूटिंग की अनुमति भी मिल गई है। इससे कुछ शार्ट मूवी और कॉमेडी मूवी की शूटिंग शुरू हुई है। वहीं वीडियो एलबम और गाने लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं।

Sathiya

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…