Movie
CG Movie Love Diwana
लव दीवाना teaser realease upcoming cg film 2019 Video credit लव दीवाना upcoming cg film 2019 n. Mahi production All owners. N. mahi film production.
Movie : Love Diwana
Starcast : Dilesh Sahu, Maya Sahu, Pragati Rao, Jayanti Manhar, Pawan Gupta
Singer : Sunil Soni
Lyrics : Chandraprakash
Chorigrapher : Manoj Deep
Music : Sunil Soni Music
Arranger : Sunil Soni
Story : Jitendra Sahu
Audio Graphi : Swapnil Studio
Baground Music : manohar Yadav Bilsapur
Camera : Sidharth Singh & Rajat Singh Rajput
Edditing : Praveer Das & Deepak Tandan
Trailer : Manish Manikpuri
Graphics : Ratibhan Chaohan
Fight : Madhu Anna Haidrabaad
VFX : Praveer Das – Mattreel Studio
Producer : Mohit Kumar Sahu
Director : Praveer Das
Assistent Director : Anupma Manhar & Dhananjay Jaiswal
Presents By : N.Mahi FIlms Production
Youtuber : Prahalad Nishad
Language: Chhattisgarhi
Movie Release Date: 08/Nov./2019
एन माही प्रोडक्शन हाउस की आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म “लव दीवाना” में आपको स्टार कास्ट देखने को मिलेगा। निर्माता मोहित साहू ने अपनी इस फिल्म में तमाम बड़े बड़े कलाकारों को कास्ट किया ताकि फिल्म में कोइ कमी न रह जाए. यह उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. नाम के अनुरूप फिल्म में लव स्टोरी ही है ऐसी बात नहीं है यह एक साफ़ सुथरी पारिवारिक फिल्म है.इस फिल्म के नायक दिलेश साहू है जिसे एक्शन स्टार कहा जाता है. छालीवुड में दिलेश साहू ने बहुत जल्द ही अपनी जगह बना ली है. इसमें कोइ दो राय नहीं कि आने वाला समय उनका ही होगा। मोर जोड़ीदार से उन्होंने छालीवुड में एंट्री किया था.
नायिका माया साहू और प्रगति राव छालीवुड की उभरती अदाकारा है पर सीमा सिंह ने एक लम्बी पारी सिनेमा जगत में खेल ली है. उन्होंने छालीवुड को कई हिट फिल्मे दे चुकी हैं. पवन गुप्ता छालीवुड के एक नामी कलाकार है. जितने अच्छे वे एक्टर हैं उतने ही अच्छे डायरेक्टर भी है. उन्होंने कई फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. धर्मेंद्र चौबे भी कलाकारों में से एक है. कभी विलेन ,तो कभी पिता , तो कभी चरित्र अभिनेता के रूप में अमित छाप छोड़ी है. धर्मेंद्र अहिरवार छालीवुड के अच्छे खलनायकों में जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्म प्रेम सुमन से फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. अन्य कलाकारों में हेमा शुक्ला, जयन्ती मनहर, मिथुन खोटे , नंदू, विजय, आनंद साहू , टारजन शामिल है. प्रवीण दास इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. गीत संगीत सुनील सोनी का है. कहानी जीतेन्द्र साहू ने लिखी है तो कोरियोग्राफी का जिम्मा सम्हाला है निशांत उपाध्याय और मनोजदीप ने. फिल्म की सबसे ख़ास पहलू यह है कि साउथ का फाइट इस फिल्म में देखने को मिलेगा। हैदराबाद के मधु अन्ना फाइटमास्टर है.