Pahali Najar Ke Maya – Chhattisgarhi Film
CG Film – Pahali Najar Ke Maya
Star Cast – Ashraf Ali , Anikriti Chauhan
Director – Bhupendra Chandaniya,
Producer – Alok Swanakar
Photo Gallery
News & Updates
लीक से हटकर कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी : अशरफ अली
इस साल की पहली फिल्म पहली नजर के प्यार का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर छॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सतीश जैन भी उपस्थित थे। इस फिल्म में मुख्य कलाकार होंगे अशरफ अली और अनिकृति चौहान। फिल्म के निर्माता आलोक स्वर्णकार (स्वर्ण फिल्म्स) और निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया जी हैं। फिल्म को एक साथ छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी दोनों ही भाषाओं में बनाया जाएगा।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…