CGFilm – एक और छत्तीसगढ़ी वीडियो सांग हाय रे नैना 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस गाने में आपको जगेश वर्मा और साक्षी देवांगन की जोड़ी नजर आएगी। इस वीडियो सांग के निर्माता आनंद मानिकपुरी, गीत व गायक निशांत देवांगन, संगीत तवसीफ जमाल का है। तो इंतजार कीजिए 12 सितंबर…
वैसे आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय तक फिल्मों की शूटिंग पर विराम लगा हुआ है। वहीं कई छत्तीसगढ़ में कई बड़े बैनर की फिल्में भी बनकर तैयार है, लेकिन टॉकीजों में ताला बंद होने के चलते इनका प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब धीरे-धीरे सरकारी गाईड लाइन का पालन करते हुए शूटिंग की इजाजत मिल गई है तो धीरे-धीरे शूटिंग भी होने लगे। लेकिन फिलहाल शार्ट मूवी की शूटिंग ही चल रही है। अब उम्मीद है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में हालात सामान्य हो और बड़े बैनर की फिल्मों का प्रदर्शन के साथ ही नई फिल्मों की शूटिंग जारी हो सके। लेकिन इस बीच अच्छी बात ये रही है कि एक के बाद एक छत्तीसगढ़ी वीडियो सांग लगातार सामने आए हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसी कड़ी में अब एक और छत्तीसगढ़ी सांग हाय रे नैना 12 सितंबर को आपको सामने होगी।
Hay Re Naina
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…